Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

1688 नए मरीज, 19 की मौत: रायपुर में 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165 समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 1600 से ज्यादा नए केस… रिकॉर्ड तोड़ मौत… देखें बाकी जिलों का हाल…

आज कुल नए 1688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से अ, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09 बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 ।



आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Back to top button