Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी छुट्टी पर…स्वास्थ्य विभाग ने संचालक से पूछा…अवकाश किसने स्वीकृत किया…विदेश यात्रा के लिए अनुमति कैसे और कहां से मिली…

रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी के अवकाश एवं बिना बताए विदेश यात्रा का मामला तूल पकड़ लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल संचालक को इस संबंध में लेटर जारी कर जवाब मांगा है।



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कल चिकित्सा शिक्षा संचालनालय पुराना नर्सेस हॉस्टल डीकेएस के संचालक को लेटर जारी कर कहा है कि हमें ज्ञात हुआ है कि अधीक्षक विवेक चौधरी 18 जून 2019 से अवकाश पर हैं एवं बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गए हैं।
WP-GROUP

संचालत से पूछा गया है कि डॉ. चौधरी का अवकाश किसके द्वारा स्वीकृत किया गया है। साथ ही विदेश यात्रा के लिए अनुमति किसके द्वारा प्रदान की गई है। इस संबंध में तत्काल अवगत कराएं। साथ ही जनकारी कल ही एक दिन में देने कहा गया था।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल शुरू कर रहे हैं जन चौपाल…अपने निवास में सुनेंगे आम नागरिकों की समस्याएं…3 जुलाई से हो रहा है शुरू…हर सप्ताह होगा आयोजन…

Back to top button
close