छत्तीसगढ़स्लाइडर

दो दिन में हटा दिया जाएगा गोकुलनगर का शराब दुकान…आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दिए निर्देश…

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोकुलनगर में शासकीय स्कूल के समीप संचालित शराब दुकान के खिलाफ स्कूल के बच्चों ने सोमवार को मोर्चा खोलते हुए धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

बच्चों के प्रदर्शन में उनके परिजनों ने भी साथ दिया। बच्चों के इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चों के हित में उक्त शराब दुकान को 2 दिन के भीतर वहां से हटाकर अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

मंत्री के इस निर्देश के बारे में जब प्रदर्शन कर रहे बच्चों व उनके परिजनों को प्रशासन के अधिकारियों ने अवगत कराया तब जाकर उनके द्वारा आंदोलन समाप्त किया गया।

गोकुलनगर में शासकीय स्कूल के समीप ही शराब दुकान खुली हुई है। उक्त शराब दुकान के कारण उक्त क्षेत्र में जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढऩे लगा था, वहीं स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ छींटाकशी और छेडख़ानी की घटनाएं भी बढऩे लगी थी।

छात्राओं ने अपने साथ होने वाली इस घटनाओं की शिकायत कई बार अपने परिजनों से कर चुके है, जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की।

लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया। आखिरकार परिजनों ने बच्चों के साथ मिलकर आज खुद शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोला। स्कूल के बच्चें यूनिफार्म में कापी-पुस्तक के साथ शराब दुकान को हटाने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।


WP-GROUP

प्रशासन के अधिकारी पहले तो प्रदर्शन कर रहे बच्चों व उनके परिजनों को समझाईश देकर प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा, जब इसके बाद भी वे नहीं मानें तो इसकी जानकारी आला अधिकारियों से होते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा तक जा पहुंची।आबकारी मंत्री ने इस मामले की गंभीरता एवं बच्चों के हित से जुड़ी होने के कारण शराब दुकान को 2 दिन के भीतर स्कूल के पास से हटाकर अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है।

मंत्री के इस निर्देश के बाद अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे बच्चों व उनके परिजनों को मंत्री के निर्देश से अवगत कराया। इसके बाद जाकर उनके द्वारा प्रदर्शन समाप्त किया गया।

ज्ञात हो कि शहर में ऐसी कई शराब दुकान अभी भी संचालित है जो कई स्कूलों के समीप संचालित है। यहीं नहीं कई शराब दुकानें तो शहर के व्यस्ततम सड़क से लगी हुई है जैसे कटोरा तालाबा चौक, पुलिस लाईन गेट के सामने, लाखेनगर चौक आदि जहां हर रोज शाम होते ही शराब खरीदने वालों के कारण वहां ट्राफिक जाम की स्थिति तक निर्मित होती है।

यहीं नहीं उन दुकानों के सामने सड़क पर आये दिन कोई ना कोई शराबी व असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, गाली-गलौच जैसे घटनाएं होती रहती हैं।उनके इस प्रदर्शन में परिजन भी शामिल रहे। बच्चों व उनके परिजनों के द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में हथकरघा और हस्थ शिल्प प्रदर्शनी का किया शुभारंभ…प्राकृतिक रंग से तैयार किए गए हैं सिल्क के कपड़े…कहा…बुनकरों को हर संभव मदद करेंगे…

Back to top button
close