छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री उमेश पटेल ने कहा…शासकीय कॉलेजों में प्रवेश शुल्क में एकरूपता हो..ऑनलाईन प्रवेश के लिए अध्ययन समिति गठित करने दिए निर्देश…

रायपुर। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा है कि सभी शासकीय विश्वविद्यालय में एक जैसा प्रवेश शुल्क होना चाहिए, इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने विश्वविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के लिए अध्ययन समिति गठित करने के निर्देश दिए।

श्री पटेल आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उच्च शिक्षा विभाग के तहत सभी शासकीय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव की विभागीय समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालयों के काम-काज और प्रवेश प्रक्रिया सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।



उन्होंने बैठक में कहा कि अगले शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालयों परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाए। उन्होंने कहा कि आकादमिक कैलेण्डर का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए।

उन्होंने कुलपतियों को परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मूल्यांकन केन्द्र, मूल्यांकनकर्ता, परीक्षा परिणाम, रूसा और यूजीसी के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।


WP-GROUP

पटेल ने विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन में पंडित रविशंकर और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को ए ग्रेड प्राप्त होने के लिए बधाई देते हुए अन्य विश्वविद्यालयों को भी नैक मापदण्ड के अनुरूप विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों भर्ती के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा रेणु पिल्ले, आयुक्त उच्च शिक्षा हिमशिखर गुप्ता, दुर्ग कमिश्नर व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय दिलीप वासनिकर, कमिश्नर रायपुर व कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय जी.आर. चुरेन्द्र सहित सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टार उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

अम्बेडकर अस्पताल में एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक कैंसर सर्जरी की सुविधा…प्रशिक्षण लेने पहुंचे इंदौर, गुवाहाटी और बैंगलोर के डॉक्टर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471