Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CG government job : सुनहरा मौका, आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए निकली भर्ती

बेमेतरा। जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा अंतर्गत वर्तमान में नवीन स्वीकृत पद एवं रिक्त पद हेतु आ.बा. सहायिका के पद पर शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मानदंडों के अनुसार नियमानुसार नियुक्ति किया जाना हैं। इसके अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना विकासखण्ड बेरला के ग्राम कोदवा आं.बा.केन्द्र कोदवा 01 ग्राम पंचायत कोदवा मे आं.बा. सहायिका के 01 पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।