छत्तीसगढ़स्लाइडर

अस्पतालों मे अव्यवस्थाओ को लेकर भाजपा करेगी प्रदर्शन- मुदलियार…

बीजापुर: जिले के अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा जिला इकाई द्वारा शनिवार 24 अप्रेल को विरोध प्रदर्शन करेगी इस दौरान कोरोनो प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जायेगा, इस बात की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

मुदलियार ने कहा को छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय मे कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है, कोरोना पीडि़तों के उपचार को लेकर शासन गम्भीर नही है । वही प्रदेश भर के अस्पतालों में उचित व्यवस्थाये न होने को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा जिला इकाई बीजापुर द्वारा समस्त भाजपा पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण द्वारा अपने अपने घरों में धरने में बैठकर विरोध प्रदर्शन करेगे।

कोरोना पीडि़त मरीजों को अस्पताल में न बिस्तर उपलब्ध हो पा रहा है न ही इलाज हेतु पर्याप्त दवाई न ऑक्सीजन इन सब मुद्दों को लेकर कल कोविड नियमो का पालन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ,प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाजपा कार्यालय में धरना देंगे । वहीं जिले के सभी मण्डलों में कार्यकर्ता अपने अपने घरों में धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से कोरोना पीडि़त मरीजों की उचित इलाज व पर्याप्त ऑक्सीजन एवं बिस्तरों की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग करेंगे ।

Back to top button
close