ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO : बारिश से बेहाल मुंबई…थम गई रफ्तार…एयरपोर्ट पर पानी ही पानी…रनवे पर तैर रही मछलियां… तो ट्रेनों का हाल है बुरा…

मुंबई। लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल है। कहीं रोड पर घुटनों तक पानी है तो कहीं रेलवे स्टेशन पर जलभराव है। सडक़ें तालाब में तब्दील होती दिख रही हैं।

स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कामगारों को इस वजह से काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। शहर की लाइफलाइन लोकल के पहिए भी बारिश ने थाम दिए हैं। वहीं, कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है।



भारी बारिश के बाद जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया। इस दौरान वहां रनवे के पास मछलियां तैरती दिखाई दीं। यहां कैटफिश मछलियों की भरमार देखकर बहुत से एयरपोर्ट अधिकारी और पायलट हैरान रह गए।

रनवे पर मौजूद इन मछलियों में से कुछ तो तीन फीट तक लंबी थीं।रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हार्बर लाइन के वडाला रोड स्टेशन पर ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल रही हैं।


WP-GROUP

सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन पर ट्रेनों का संचालन चालू है। लोकल ट्रेनों के इक_ा होने की वजह से उन्हें धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेंट्रल रेलवे का कहना है कि लो विजिबिलिटी की वजह से लोकल ट्रेनें थोड़ी लेट चल रही हैं।

यह भी देखें : 

पूरी दुुनिया आज डॉक्टर्स डे मना रही है…और एक डॉक्टर ने किया कुछ ऐसा…पहले धारदार हथियार से रेता पत्नी और दो बच्चों का गला…फिर खुद भी…

Back to top button
close