Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
बजट सत्र : विधानसभा में आज मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री देंगे जवाब, धान खरीदी, विज्ञापन जैसे कई मुद्दे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट सत्र का दूसरा दिन है। विधानसभा में आज प्रश्न काल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल अपने विभागों से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देंगे। जिसमें पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने तीखे सवाल दागे हैं। पूर्व मंत्री उमेश पटेल, राजेश मूणत, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह जैसे तमाम वरिष्ठ विधायकों ने तीखे सवाल सदन में पूछे हैं। इसके जवाब मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री को सदन के भीतर पेश करना होगा।
सदन में आज धान खरीदी, उचित मूल्य की दुकानों की जांच, बस्तर कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड की कार्य योजना, जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार प्रसार को लेकर सवाल दागे गए हैं। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विधायकों ने सवाल दागे है, जिस पर हंगामा होने के आसार हैं।