
कोरबा। दो दिन पूर्व चैतमा क्षेत्र के जंगल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में चैतमा चौकी पुलिस की विवेचना जारी है। इसी बीच क्षेत्र के बनबांधा जंगल में प्रेमी जोड़े के साथ कुछ युवकों द्वारा बदसलूकी किए जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
विडियो में दिख रहा है कि आसपास गांव के बाइक सवार युवक ग्रामीण परिवेश के प्रेमी जोड़े से बदसलूकी कर रहे हैं। युवक की घेरकर डंडे से पिटाई कर रहे हैं जबकि युवती का हाथ पकडक़र उसे धमकाया जा रहा है।
विडियो में युवक खुद को उसी इलाके के रहने वाले बता रहे हैं। कई घंटे तक इन 5-6 युवकों ने प्रेमी जोड़े को बंधक बनाए रखा। साथ ही उनके साथ दुव्र्यवहार की घटना को अंजाम दिया है। विडियो में यह भी दिख रहा है कि पिटाई से युवक के कपड़े फट गए हैं।
इसी बीच युवती ने भागने की कोशिश की, जिसे आरोपियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जाता है कि प्रेमी जोड़ा कटघोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने वायरल विडियो के संबंध में जानकारी नहीं होना कहा है।
यह भी देखें :