छत्तीसगढ़स्लाइडर

भूलकर भी अब ये गलती ना करें…यातायात नियम तोड़ा तो देना पड़ेगा बड़ा हर्जाना…रद्द हो जाएगा…

कोरबा। अब तक आप यातायात नियम तोड़कर बचते रहे हैं तो आगे ऐसी गलती भूलकर भी ना करें। अब ये भूल करेंगे तो आपको इसका बहुत बड़ा हरजाना देना पड़ेगा। इसलिए यातायात नियम और जुर्माना के संबंध में अवश्य पढ़ लें।

यातायात पुलिस सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए प्रयासरत है। इसके तहत शहर में बिना लाइसेंस व यातायात नियमों को अनदेखी कर वाहन चलाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीधे इस तरह के वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

पहले जहां यातायात पुलिस को लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए परिवहन विभाग को आवेदन करना पड़ता था। आवेदन करने में ही कई दिन गुजर जाता था, लेकिन प्रक्रिया को सरल करते हुए यातायात पुलिस को परिवहन विभाग से आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है।





WP-GROUP

जिसके जरिए यातायात पुलिस थाना में कम्प्यूटर सिस्टम वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है। पुलिस अब शराबी समेत अन्य नियमों को तोडऩे वालों पर वाहन चालकों के खिलाफ सीधे लाइसेंस जब्ती की कार्रवाई कर रही है।

यह भी देखें :

गैंगस्टर और ग्रुपबाजी करने वाले गुंडा-बदमाशों की खैर नहीं…रायपुर पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन थण्डर अभियान…92 के खिलाफ की गई कार्रवाई…

Back to top button
close