यूपी में रेयान जैसी वारदात : स्कूल में छुट्टी कराने छात्रा ने मासूम को चाकू मारा

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में पहली कक्षा के 7 वर्षीय छात्र को टॉयलेट में ले जाकर को वहीं की एक छात्रा ने चाकू मार दिया. चाकू मारने की आरोपी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में छुट्टी करना चाहती थी, इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया. फ़िलहाल पुलिस छात्रा से लगातार पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल मे छुट्टी कराना चाहती थी, इसलिए छात्र को चाकू मार दिया. इस दौरान उसने छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे टॉयलेट के अंदर बंद कर दिया था. इसी दौरान स्कूल के एक टीचर वहां से गुजरे. उन्होंने दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर खोला, तो दंग रह गए. छात्रा खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमला करने वाले आरोपी छात्रा की पहचान की जा चुकी है. चूंकि वह नाबालिक है, इसलिए अभी तक उसके घर ही उससे पूछताछ की जा रही है. उसे आज हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी. इसके बाद ही असली वजह साफ हो पाएगी. इधर पुलिस की टीम स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालकर सच्चाई का पता कर रही है.