Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: भाजपा विधायक दल की बैठक 15 को…सत्ता पक्ष को घेरने बनाएंगे रणनीति…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का आगाज हो चुका है, लेकिन अब तक भाजपा विधायक दल की बैठक नहीं हुई है। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास में 15 जुलाई की शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों पर रणनीति बनाएगी।

सूत्रों की मानें तो भाजपा सदन में नक्सली हमले में दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या, बिजली हाफ बिल, बिजली कटौती, रेत नीति सहित कई मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जा सकता है।



भाजपा विधायक दल की बैठक में जनता कांग्रेस छग के विश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। जनता कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के विधायक अजीत जोगी अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाने के लिए भाजपा से भी समर्थन मांगा है।
WP-GROUP

श्री जोगी ने इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक से भी चर्चा की है। श्री कौशिक ने उन्हें अपने दल के विधायकों से चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात कहीं है। संभावना जतायी है कि इस बैठक में जनता कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी रायशुमारी हो सकती है और समर्थन देना है या नहीं इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी देखें : 

सदस्यता अभियान में जुटा भाजयुमो रायपुर…अमित और सुमति बने प्रभारी…

Back to top button