छत्तीसगढ़

निगम ने मंगाए बापू की कुटिया के लिए आवेदन

रायपुर। बुजुर्गो के लिए सरकार बापू की कुटिया बना रही है। जिसके लिए शासन ने लोगों के मदद मांगी हैं। बुुजुर्गो को खुशनुमा वातावरण और मनोरंजन के साधन मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम ने बापू की कुटिया प्रोजेक्ट लेकर आई हैं। यह एक पारदर्शी झोपड़ीनुमा बड़ा कमरा होगा। जहां पूरी सुविधाएं होगी। कलेक्टर उद्यान में पहली कुटिया का निर्माण शुरू हो चुका है। शहर में ऐसी 50 कुटिया का निर्माण करावाया जाना है। निगम प्रशासन ने अब इसके संचालन के लिए स्वयंसेवी, संस्थाओं, मोहल्लावासियों को आमंत्रित किया है। इसमें सभी लोग भाग ले सकतें हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय, नगर निगम मुख्यालय और संंबधित निगम जोन कार्यालयों में आवेदन दे सकते हैं।

Back to top button