छत्तीसगढ़स्लाइडर

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कटा 15 हजार रूपए का चलान…महासमुंद में की गई कार्यवाही…

महासमुंद। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15 हजार रूपए का पहला चालान काटा गया है। महासमुंद जिले के बेलसोंडा गांव ने रहने वाला मोहित पटेल नशे की हालत में नदी मोड़ से महासमुंद की ओर जा रहा था।





WP-GROUP

वही चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे यातायात पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच के दौरान बाइक चालक अधिक मात्रा में एल्कोहल का सेवन किया पाया गया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 185 लगाकर 15 हजार रूपए का चालान काटा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बाइक सवार को बचाते बाउंड्रीवाल से टकराई बोलेरो…कांग्रेसी नेता गंभीर…

Back to top button
close