Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिर भीषण सडक़ हादसा… बस से भिड़ गई स्कार्पियो… उड़ गए परखच्चे…शादी में कोरबा जा रहे 3 युवकों की मौके पर ही मौत…3 गंभीर…तस्वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग में कोंडागांव जाने वाले रास्ते पर बीती रात करीब 2 बजे हुए भीषण सडक़ हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर बताए जा रहे हैं। हादसा महेन्द्रा टे्रेवल्स और स्कार्पियों की टक्कर से हुआ।

इस सडक़ दुर्घटना में जगदलपुर के तीन युवक सतीश राव, पिंकू चौहान, मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है।

स्कोर्पियो में सवार अन्य 2 टीनू टेकाम, कुलमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में एक अन्य घायल रितेश पटेल का उपचार फरसगांव में ही चल रहा।




मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव के पास शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सडक़ हादसे में जगदलपुर के 3 युवाओं की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवक एक स्कोर्पियो वाहन में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने कोरबा जा रहे थे।

इसी दौरान फरसगांव के पास उनकी स्कोर्पियो गाड़ी एक यात्री बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल अन्य दो स्कोर्पियो सवारों को ईलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है वहीं हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज फरसगांव में ही चल रहा है।
WP-GROUP

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि महिंद्रा बस (सीजी 19 एफ 0288) यात्रियों को लेकर रायपुर से बीजापुर जा रही थी। देर रात 2 बजे के करीब यह बस फरसगांव में चिचारीनाला के पास, जगदलपुर से कोरबा की ओर जा रही स्कार्पियो वाहन से टकरा गई।

यह भी देखें : 

VIDEO: WORLD CUP: मैच खत्म होते ही मैदान में भिड़ गए अफगान-PAK के फैंस…खिलाड़ियों को पीटा…

Back to top button
close