छत्तीसगढ़स्लाइडर

जापानीज इंसेफेलाइटिस के रोकथाम के लिए…प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर…स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जापानीज इंसेफेलाइटिस के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें डॉक्टरों की, और पैरामेडिकल टीम गठित करने कहा गया है।

स्वास्थ्य संचालक श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जापानीज इंसेफेलाइटिस को लेकर पूरी सावधानी बरतने और पीडि़तों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच की सुविधा है। आरोग्य सेवा टोल फ्री नंबर 104 पर फोन कर इस संबंध में और भी जानकारी ली जा सकती है।

उन्होंने जापानीज इंसेफेलाइटिस के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जहां विगत वर्षों में जापानीज इंसेफेलाइटिस के मामले सामने आए हैं, उन क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करें और निगरानी रखें।





WP-GROUP

उन्होंने घरों में जाकर मच्छर पनपने वाले स्रोतों को नष्ट करने तथा आसपास के जलस्रोतों का निरीक्षण कर लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से संपर्क कर जापानीज इंसेफेलाइटिस से बचाव के बारे में जागरूक करने कहा है।

यह भी देखें : 

 

Back to top button
close