छत्तीसगढ़स्लाइडर

यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराएगी तिरंगा…रायगढ़ की याशी जैन ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात…डॉ.चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ की बेटी देश- प्रदेश का नाम रोशन करें…यह गर्व का विषय है

रायपुर। रायगढ़ की बेटी याशी जैन विश्व के 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढऩे का लक्ष्य रखा है, ऐसा करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र बेटी है। यूरोप रवाना होने से पूर्व याशी जैन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर नई उचांई का लक्ष्य प्राप्त करने आशीर्वाद प्राप्त किया।

डॉ महंत ने कहा कि, यह बड़े गर्व का विषय है कि,आज हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की बेटी देश – प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही है, मैं अपनी और समूचे छग प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की ओर से अग्रिमबधाई देता हूं, और ईश्वर से कामना करता हूँ की बेटी याशी जैन की मनोकामना पूर्ण करें।





WP-GROUP

याशी जैन 1 जुलाई 2019 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रूस पर चढ़ेगी, जहां वह भारत देश का तिरंगा ध्वज फहराएगी। इसके पूर्व याशी माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक चढ़ाई कर चुकी है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत से मुलाकात के अवसर पर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला अध्यक्ष निशांत महंत उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 

सामान्य भविष्य निधि लेखापर्ची वेबसाईट पर उपलब्ध

Back to top button
close