Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आरक्षक को बीच बाजार मारने वाले 4 नक्सली गिरफ्तार…

बीजापुर। जिले की मिरतूर थाना पुलिस ने सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सलियों के साथ दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना मिरतूर से उप निरीक्षक अजीब बेक, डीआरजी उप निरीक्षक सुनील तिर्की के साथ जिला बल, डीआरजी का बल नक्सली गश्त के लिए मदपाल की ओर रवाना हुआ था।



इसी दौरान मदपाल के जंगल से तेलाम पाण्डु व सुखराम तेलाम तथा मिरतूर के नक्सली अपराध में फरार नामजद अरोपी सोम्बारू तेलाम और राजू राम तेलाम को पकड़ा गया।
WP-GROUP

इनमें से आरोपी सोम्बारू तेलाम तथा राजू राम तेलाम 23 जून को मिरतूर साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक चैतूराम की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अब इंतजार खत्म…लौटे मानसूनी बादल…होगी झमाझम बारिश…ये संभाग वाले रहे सावधान…

Back to top button