छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का समय बदला…8 अक्टूबर से चलेगी 10.55 मिनट से

रायपुर। गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन के समय में 2 घंटे 5 मिनट की बचत करते हुए परिचालन सारणी में परिवर्तन किया गया है। जो 8 अक्टूबर से प्रभावी होगा यह गाड़ी दुर्ग स्टेशन से 7.10 के स्थान पर 10.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 6.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं सरकार…नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का आरोप बीजेपी नेताओं के हटा दिए गये सुरक्षा…पुलिस प्रशासन को भेजा जा चुका है पत्र…

Back to top button
close