छत्तीसगढ़

VIDEO: राजधानी में 21 हजार लीटर शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, पुलिस ने किया नष्ट

रायपुर। राजधानी पुलिस ने रविवार को मुगहन इलाके में जब्त किए करीब 21 हजार लीटर शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवाते हुए नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। नष्ट किए गए शराब की बोतलों की संख्या 1 लाख 9 हजार 831 थी। इसके साथ-साथ पुलिस ने पेंडिंग 1052 विसरा के भी नष्टीकरण की कार्रवाई की। विगत 32 साल बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जब ट्रक में भरकर शराब की बोतलें वहां पहुंचाई गई तो पुलिस कर्मी भी इतनी शराब देखकर हैरान थे। गौरतलब है कि राजधानी के मालखाने में विगत कई वर्षों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 333 प्रकरणों में यह शराब की बोतलें जब्त की गई थी।

ज्ञात हो कि जब्त समान और बिसरा के नष्टीकरण की प्रक्रिया कानूनी पक्रिया में जुड़ा हुआ है। लिहाजा नष्टीकरण की प्रक्रियां सालों-साल बाद की जाती है। आज जिन शराब की बोतलों और बिसरा का नष्टीकरण किया गया, उसके लिए पिछले दो महीने से राजधानी की पुलिस कवायद में जुटी थी। शराब नष्टीकरण के दौरान मौके पर एएसपी ग्रामीण ओपी शर्मा, एएसपी विजय अग्रवाल व आबकारी विभाग के एसडीओ भी वहां मौजूद थे।

यहाँ भी देखे – हाथी ने बुजुर्ग को पटका फिर पैर से कुचल दिया, विभाग ने कहा अकेले जंगल में न जाए

Back to top button
close