छत्तीसगढ़स्लाइडर

चांदी के ब्रेसलेट चेन बेचने घुम रहा युवक गिरफ्तार…ज्वेलरी दुकान संचालक को लिया झांसा में…8 माह से कर रहा था चोरी

रायपुर। ज्वेलरी दुकान संचालक का भरोसा जीतकर विगत 8 माग से चोरी के कार्य को अंजाम दे रहा था। आरोपी से चोरी कि लगभग 879 ग्राम चांदी जब्त की गई हैं। जिसकी किमत 32 हजार बताई गई हैं। थाना कोतवाली से 41(1़$4) धारा 379 के तहत् कार्यवाही की गई हैं।





WP-GROUP

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सदर बाजार में एक व्यक्ति चांदी के ब्रेसलेट चेन बेचने घुम रहा है, दिये गये पते पर हमराह स्टाप के पास जाकर पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम प्रेम कुमार दीप उर्फ नितेश पता राजकुमार दीप जो की मूलत: उडि़शा का रहने वाला हैं।

यह भी देखें : 

नरेन्द्र मोदी से मिलने मुख्यमंत्री ने मांगा समय…मुलाकात कर देंगें बधाई

Back to top button
close