छत्तीसगढ़
संचालनालयीन कर्मचारी संघ मिला सीएस से, सौंपा ज्ञापन

रायपुर। संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य सचिव अजय सिंह से मुलाकात कर प्रमुख मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान, महंगाई भत्ता शेष बचे एक प्रतिशत, विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में प्रस्तावित डाकघर, पुरूष एवं महिला जिम को प्रारंभ करने आदि मांग मुख्य सचिव से की है।