Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राष्ट्रगान के वक्त गायब थे अधिकरी-कर्मचारी…कलेक्टर ने दिया शो-कॉज नोटिश…

धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल ने गुरुवार सुबह कलेक्टोरेट में राष्ट्रगान के समय में उपस्थित नहीं रहने वे अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।



इनमें उप-संचालक कृषि एलपी अहिरवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत दुबे, आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़, डीसी बंजारे, नायब तहसीलदार नजूल नीलमणी दुबे, खनिज अधिकारी हेमंत नायडू, प्रकाश पवार सहित लिपिक संजय मरकाम, हर्षेन्द्र साहू और राहुल कुशवाह शामिल हैं।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

कॉलेज परिसर में मिला नवजात का शव…मचा हड़कंप…पुलिस कर रही स्टाफ से पूछताछ…

Back to top button
close