छत्तीसगढ़ : आगामी आदेश तक रद्द हो गई छोटी लाइन की ये ट्रेनें…

रायपुर। नेरो गेज सेक्शन में चलने वाली गाड़ी नंबर 58711/58716 केंद्री-अभनपुर-धमतरी को आज गुरूवार से आगामी आदेश तक के लिए रद्द रहेगी। इन गाडिय़ों को मेंटेनेंस कार्यों के कारण रद्द किया गया है।
ज्ञातत हो कि इससे पूर्व 19 जून को 58719 / 58720 अभनपुर- राजिम- अभनपुर तथा 8 जून को गाड़ी संख्या 58721/ 58722 अभनपुर राजिम अभनपुर एवं गाड़ी संख्या 58713 /58714 केंद्री-धमतरी-केंद्री आगामी आदेश तक मेंटेनेंस कार्यों के कारण रद्द किया गया था। पहले नेरो गेज सेक्शन में 6 जोड़ी गाड़ी अथार्त 12 गाड़ी इस सेक्शन में चल रही थी।
इनमें से 3 जोड़ी गाड़ी केंद्री-धमतरी केन्द्री के बीच, 1 जोड़ी केंद्री-राजिम-केंद्री के बीच एवं 2 जोड़ी गाड़ी अभनपुर- राजिम -अभनपुर के बीच चल रही थी। इन 6 जोड़ी गाडिय़ों में से 04 जोड़ी गाडिय़ों को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 58717/58718 केंद्री-राजिम-केंद्री एवं गाड़ी संख्या 58712/ 58715 केंद्री-धमतरी-केन्द्री का परिचालन चालू रहेगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : व्यापारियों को मिली हर साल गुमाश्ता लाइसेंस के नवीनीकरण से मुक्ति…एक बार ही बनेगा और…






