
रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि गौरीशंकर श्रीवास जो किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री है उन्होंने उन पर जातिगत टिप्पणी की है। उन्होंने उसे भीख मांगने वाला ब्राह्मण कहा है। विकास तिवारी ने कहा कि उन्हें दो टुकड़ों में चीर देने की धमकी भी भाजपा नेता ने दी है। आजाद चौक थाना में गौरीशंकर के आवेदन देने के बाद विकास तिवारी ने एसपी से मिलकर उन्हें आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने खरबीलाल को बताया कि इस मामले को जातिगत रंग देने की कोशिश की जा रही है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता के कांग्रेस नेता के खिलाफ थाना में जातिगत टिप्पणी किए जाने का आवेदन दिए जाने के बाद से मामला गरमा गया है।