छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगयूथ

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए निकली भर्ती… 4 अगस्त तक कर सकते है अप्लाई…

दंतेवाड़ा। एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र नेटापुर चमरूपारा रिक्त है। उक्त पद पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है।

किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालीयन दिवसो में कार्यालीयन समय पर कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा महिला एवं बाल विकास दन्तेवाड़ा में सम्पर्क कर सकते है।

Back to top button