Breaking Newsवायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : कांग्रेस प्रवक्ता की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या…जिम जा रहे थे तभी हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग…

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी। विकास को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके से 12 खोखे बरामद हुए हैं।



दिनदाहड़े हुई इस हत्या के बाद फरीदाबाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास चौधरी पर दो हमलावरों ने फायरिंग की है. फायरिंग उस वक्त हुई, जब विकास अपनी गाड़ी से जिम जा रहे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश में लग जुट गई है। 
WP-GROUP

घटना सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर हुई, जब विकास सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे. जैसे ही विकास अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. विकास पर करीब 10 से 12 गोलियां उन पर दागी गई।

यह भी देखें : 

VIDEO: अंतागढ़ टेपकांड: पुनीत गुप्ता SIT दफ्तर पहुंचे…नहीं दिया वाईस सैंपल…आधे घंटे तक की गई पूछताछ…एसआईटी चीफ ने कहा…अब न्यायालय का खटखटाएंगे दरवाजा…

Back to top button
close