Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सर्चिंग पर निकले जवानों पर निशाना साधे बैठे थे नक्सली…करीब आते ही लगातार दो बारूदी सुरंग विस्फोट किए…बाल-बाल बचे जवान…मौके से 4 जीवित बम बरामद…

नारायणपुर। जिले में कल नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने एक के बाद एक लगातार दो आईईडी ब्लॉस्ट किए। किंतु सौभाग्यवश सभी जवाना बाल-बाल बच गए।




नारायणपुर जिला मुख्यालय से पुलिस की सुंयक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए सोनपुर रोड पर रवाना हुई थी। बेचा मोड़ पर घात लगाए नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। चूंकि जवान पहले से ही सतर्क थे, इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
WP-GROUP

विस्फोट के बाद पुलिस की फायरिंग से घबराए नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस ने घटनास्थल से 4 जिंदा आईईडी बम बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

Back to top button