Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

जनमिलिशया कमांडर समेत 2 नक्सली गिरफ्तार…कई संगीन वारदातों में रहे हैं शामिल…

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने दबिश देकर जनमिलिशया कमांडर समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि बारसूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बोदली के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर दो नक्सलियों जनमिलिशिया कमांडर सकरू मंडावी और जनमिलिशिया सदस्य गाड़ा राम को दबोच लिया गया।



उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।
WP-GROUP

गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।

यह भी देखें : 

रायपुर में चमकी बुखार का कोई मरीज नहीं है भर्ती…CMHO डॉ. सोनवानी ने कहा…सोशल मीडिया में प्रसारित खबर गलत…

Back to top button
close