Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलव्यापार

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: व्यापारियों के लिए खास है ये खबर…. नगरी प्रशासन मंत्री की इस घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर…गुमास्ता एक्ट को लेकर की बड़ी घोषणा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी एवं साथियों ने आज राजीव भवन में नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया से मुलाकात कर व्यापार में लगने वाले गुमास्ता के संबंध में मांग पत्र सौंपा, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मंत्री ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान व्यापारियों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने घोषणा की, जिससे व्यापारियों को सिर्फ एक बार गुमास्ता बनाना पड़ेगा जो कि लाइफटाइम काम करेगा।



इस घोषणा से व्यापारी जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा शिव डहरिया का आभार व्यक्त किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि व्यापारी गुमास्ता एक्ट के तहत सरकार को सहयोग करते हुए नियम अनुसार कार्य करेंगे।
WP-GROUP

इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, प्रदेश महामंत्री प्रमोद जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, मनोज जैन, शोएब अंसारी आदि सभी साथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉ. शिव डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/New-Doc-2019-06-26-12.39.44_1.pdf” title=”New Doc 2019-06-26 12.39.44_1″]

यह भी देखें : 

पूर्व SDM संतोष देवांगन को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत…साक्ष्य के अभाव में किया गया बरी…इस मामले में सुनाई गई थी सात साल की सजा…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

Back to top button
close