ट्रेन गुजरने के इंतजार में फोन पर बातें करने लगा लड़का, मगर अगले ही सेकेंड कांड हो गया- देखें VIDEO…

सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसी घटनाए देखने को मिल जाती हैं, जो पूरी तरह से चकित कर जाती हैं. अभी फिर से एक इसी तरह की घटना देखने को मिल रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ कई लोग ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रहे होते हैं. लेकिन मौका देख वहां एक चोर आता है और मोबाइल पर बात कर रहे शख्स के हाथ से फोन छीनकर भाग जाता है. इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर दिया.
फोन लेकर भागा चोर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग रेलवे ट्रैक के एक तरफ खड़े होते हैं और ट्रेन के पास होने का इंतजार करते हैं. कुछ ही देर में एक लड़का दूसरी तरफ से आता है और मौका देख लड़के के हाथ से फोन छीन लेता है. जैसे ही वो लड़का उसे पकड़ने के लिए भागता है वहां ट्रेन आ जाती है. इस तरह शातिर चोर मोबाइल छीनने में कामयाब हो जाता है.