क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा…धोखाधड़ी करने खेला यह गेम…अपने खाते में डलवाया इतने रूपये…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शादी का प्रलोभन देरकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। इकना ही नहीं युवक ज्यादा पैसा मिलने की लालच देकर अपने खाते में पीडि़ता से 4 लाख रुपये जमा करा धोखाधड़ी भी किया।




घटना की रिपोर्ट पीडि़ता ने डीडीनगर थाने में दर्ज करवाई है। तरु़ण नगर डगनिया डीडीनगर रायपुर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बलौदाबाजार पलारी निवासी मिथलेश कुमार धुरंधर ने शादी का प्रलोभन देकर 1 मार्च 2017 से लेकर 2019 तक जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा। 
WP-GROUP

इतना ही नहीं मार्केट में 4 लाख रुपये जमा करने पर 2 वर्ष में 10 लाख रुपये मिलने की बात कहकर अपने खाते में 4 लाख रुपये डलवा धोखाधड़ी किया।

यह भी देखें : 

एक परिवार करते थे दो राजनीतिक दलों को समर्थन…चुनाव के बाद घर में होने लगी राजनीति…तो भाइयों में खूब हुआ बवाल…भाभी को निर्वस्त्र कर सडक़ पर घसीटा…आत्मग्लानि में महिला ने लगाई फांसी….

Back to top button
close