छत्तीसगढ़ : सडक़ पार कर रही मासूम को तेज रफ्तार बस ने कुचला…मौत… ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…

बालोद/डौंडीलोहारा। तेज रफ्तार यात्री बस ने बुधवार सुबह सडक़ पार कर रही मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में घायल बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम संबलपुर की है।
देवरी पुलिस ने बताया कि आनंद रोजवेज की बस सीजी 08 ए 9990 डौंडीलोहारा से राजनांदगांव जा रही थी। इसी बीच सुबह लगभग 7.30 बजे सडक़ पार कर रही 9 साल की बच्ची नितिका देवांगन, पिता घनश्याम देवांगन को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई।
यात्री बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत के बाद वाहन चालक ने स्वयं थाने जाकर सरेंडर कर दिया। सडक़ दुर्घटना में बच्ची की मौत की घटना के बाद से ही ग्रामीणों व परिजनों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण सडक़ पर बैठ गए हैं। चक्काजाम करते हुए तत्काल कार्यवाई व मुआवजे की मांग पर अड़ गए हैं।