Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING : भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा….फ्लैश की चपेट में आकर झुलसे तीन कर्मचारी…मचा हडक़ंप….

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को एक बार फिर 3 बीएसपी कर्मी हादसे के शिकार हो गए। ब्लास्ट फर्नेस 7 के पीछे एमएसडीएस 2 में इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आकर तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें बीएसपी मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार देकर सेक्टर 9 अस्पताल रवाना किया गया।



जहां बर्न यूनिट में उनका उपचार चल रहा है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक बार फिर प्लांट के अंदर हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। तब जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।
WP-GROUP

भिलाई स्टील प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आए तीनों कर्मी लगभग 50 फीसदी जल गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना में मनोज पटेल, धु्रव और देवेंद्र गंभी रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची आंगनाबाड़ी…बच्चों को बांटे खिलौने…जिला अस्पताल में मरीजों को किया फल वितरण…कोतवाली थाना भी पहुंची…पुलिस कॉलोनी के रहवासियों से की चर्चा…

Back to top button
close