
रायपुर। निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल के निर्देश पर बारिश पूर्व जलभराव रोकने के लिये शहर के सभी प्रमुख छोटे बड़े नालों की सफाई की जा रही है। निगम के अमले ने इंद्रावती नाले की आज पुन: सफाई कर कचरा निकाला गया।
गत 26 अप्रेल को नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 की पार्षद की मौजूदगी में इस नाले पर पहले दौर की सफाई कर कचरों को निकालकर जलप्रवाह सामान्य किया गया था,आज निगम अमले ने फिर इस नाले की सफाई की है ।
News
इसके लिए जेसीबी पोकलेन मशीन व मैनुअल तरीकों का प्रयोग किया गया, साथ ही निगम के सफाई अमले को इस काम पर लगाया गया था। नालों में घास-झाडिय़ों के अलावा प्लास्टिक की थैलियों व अन्य सामग्रियों के जमा होने से नालियाँ अवरुद्ध हो रही थीं। इन्द्रावती नाले की सफाई करके लगभग दो ट्रॉली कचरा बाहर निकाला गया।
यह भी देखें :