छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के ओएसडी प्रवीण शुक्ला हटाए गए…विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। कृषि मंत्री के ओएसडी को हटा दिया गया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम को आदेश जारी किया गया हैं। जिसमें संसदीय, विधि, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के ओएसडी प्रवीण शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

News





WP-GROUP

इसके पूर्व प्रवीण शुक्ला मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल जिन अधिकारियों को अपने सचिवालय में सबसे पहले नियुक्त किए था उनमें प्रवीण शुक्ला का नाम भी शामिल था जो मुख्यमंत्री के ओएसडी बनाए गए थे। लेकिन कुछ माह बाद ही उन्हें हटाकर मंत्री रविन्द्र चौबे के ओएसडी बनाए गए थे।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/New-Doc-2019-06-25-17.37.36.pdf” title=”New Doc 2019-06-25 17.37.36″]

यह भी देखें : 

आबकारी मंत्री लखमा की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक…ओव्हर रेट की शिकायतों पर होगी कार्यवाही…अवैध शराब की रोकथाम के लिए… सीमावर्ती जिलों में चौकस रहने के निर्देश

Back to top button
close