देश -विदेशस्लाइडर

भीषण सड़क हादसे में 13 मजदूरों की मौत… CM ने जताया दुख…

खरगोन. महाराष्ट्र के बुलढाणा में आज हुए भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 13 मजदूरों (Labours) की मौत हो गयी. इनमें से 8 मजदूर खरगोन और 5 धार (Dhar) जिले के रहने वाले थे. सभी प्रवासी मजदूर थे जो काम की तलाश में महाराष्ट्र गए थे. सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे में मजदूरों के मारे जाने पर गहरा दुख जाहिर करते हुए.

ये भीषण सड़क हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेराजा तहसील के तढेगांव के पास हुआ. यहां लोहे के सरिया से लदा ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वो सड़क किनारे पलट गया. इस ट्रक पर एमपी, बिहार और यूपी के मजूदर सवार थे. ट्रक पलटते ही ये मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमें से 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी ज़ख्मी हो गए. घायलों को फौरन नजदीक के जालना अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही तीन और मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

सीएम शिवराज ने जताया अफसोस
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया- महाराष्ट्र में हुए भीषण सड़क हादसे में खरगोन के कई श्रमिक भाइयों के असामयिक निधन का समाचार मिला. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा शांति और उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.

Back to top button
close