छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दवा खरीदी में हुई गड़बड़ी पर सरकार ने दिए जांच के आदेश…डॉ. राकेश गुप्ता ने लिखा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और आयुक्त को पत्र…कहा भ्रष्टाचार के मामलों में भुगतान पर लगाए रोक…जल्द करें निर्देश जारी

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों के घोटालों का उजागार लगातार चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने की हैं। दवा खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर भी डॉ. गुप्ता ने सरकार के समक्ष कार्यवाही की मांग की थी।

जिस पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए जांच का जिम्मा एसीबी को देने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में करोड़ों की गड़बड़ी पर रोकने के लिए अब दवा सप्लायरों के भुगतान को रोकने के लिए डॉक गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव सहित आयुक्त भुनेश्वर यादव को पत्र लिखकर मांग की हैं कि संबंधित लोगों को किसी प्रकार का भुगतान न किया जाए।

क्योंकि दवा खरीदी में हुए गड़बडिय़ों की जाँच हेतु मामले एसीबी को भेजने का जो निर्णय लिया गया । उसक बाद से विभाग के भ्रष्ट अधिकारीयों और सप्लायरों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है। इस बीच ये लोग आपसी सांठगांठ करके किसी भी प्रकार से रुके हुए भुगतान को जारी करवा कर शासन को नुकसान पहुंचाने कि कोशिश में लगे हुए हैं।

 

News





WP-GROUP

यदि एक बार राशि का भुगतान हो गया तो जांच की मूल भावना ही समाप्त हो जाएगी। डॉ. गुप्ता सरकार से मांग की हैं कि स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग सीजीएमएससी , तथा पशुपालन विभाग आदि में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में भुगतानपर पर तत्काल रोक लगाने हेतु निर्देश जारी करें ताकि अधिकारी एवं एजेंसी अपने कुटिल चाल में सफल न होने पायें और शासन को आर्थिक नुकसान से बचाया जाये।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/06/दवा-खरीदी-में-हुए-गड़बड़ियों-की-जाँच-हेतु-धन्यवाद-एवं-भ्रष्टाचार-क.pdf” title=”दवा खरीदी में हुए गड़बड़ियों की जाँच हेतु धन्यवाद एवं भ्रष्टाचार क”]

यह भी देखें : 

BREAKING: नगर निगम रायपुर ने जारी कि परिसीमन की लिस्ट…दावा आपत्ति के लिए दिया 7 दिन का समय…देखें कौन सा वार्ड हुआ विलोपित…किसकी सीमा बढ़ी किसकी हुई कम

Back to top button
close