Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

एसिड अटैक पर TikTok स्टार ने बनाया VIDEO… राष्‍ट्रीय महिला आयोग लेगा एक्शन…

टिक टॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी मुश्किल में पड़ गए हैं. उनकी एक वीडियो के चलते उनके खिलाफ ट्विटर पर लोगों का गुस्‍सा फूट रहा है.

हाल ही में फैजल ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन करते नजर आ रहे हैं. अब ट्विटर पर हो रहे हंगामे के बाद इस पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) कार्रवाई करने जा रहा है.



एसिड अटैक को प्रमोट करता है वीडियो?
वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम कर रहा है.

वो अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था? और फिर उसपर कुछ फेंकते हैं. ये एसिड होता है, जिसकी वजह स लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.



NCW लेगा एक्शन?
ट्विटर पर यूजर्स इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट किया. इसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें जवाब दिया कि वे इस मामले को पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी.

बता दें कि फैजल सिद्दीकी, टिक टॉक के पॉपुलर स्टार हैं और उनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं.

Back to top button
close