छत्तीसगढ़

मलेरिया से एक जवान की मौत, 20 पीडि़त

दंतेवाड़ा। बस्तर में पुलिस के जवान लगातार मलेरिया से पीडि़त हो रहे हैं उनमें से मलेरिया की चपेट में आने से एक सहायक उप पुलिस निरीक्षक की कल रात मौत हो गयी, वहीं बीस से अधिक जवान मलेरिया से पीडि़त हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार सहायक उप पुलिस निरीक्षक भीष्म लाल कतलाम जो लगातार अपने टीम के साथ बैलाडिला की पहाडिय़ों में गश्त कर रहे थे जब बीस जवानों का दल वापस आया तो गंभीर रूप से मलेरिया से पीडि़त भीष्म लाल को जिला अस्पताल लाया गया, साथ ही बीस जवान भी मलेरिया से पीडि़त हो गये, जिसमें से अधिकांश जवान अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के जवानों ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही के कारण जवान की मौत हो गयी ।

Back to top button