छत्तीसगढ़वायरल

बाइक में छिप कर बैठा था नाग…युवक ने गाड़ी निकाली और डस लिया…हो गई मौत…

दुर्ग। बारिश के मौसम में कुछ चीजों पर सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर आपको खतरे का सामना करना पड़ सकता है। कभी-कभी तो जान भी जा सकती है।

ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले से आई है। जिसमें एक नाग सांप बाइक पर छिप कर बैठा हुआ था। युवक जैसी ही बाइक निकाली सांप ने उसे डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।





WP-GROUP

घटना दुर्ग जिले के ग्राम भेड़सर के पास कोडिय़ाडीह गांव की है। यहां रहने वाले युवक सुभाष को 23 जून की सुबह एक नाग ने डस लिया था। परिजनों ने उसे तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई लाकर भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक अपनी बाइक लेकर काम पर जाने के लिए निकल ही रहा था कि इसी बीच बाइक में छिपे बैठे नाग ने उसे डस लिया था।

यह भी देखें : 

फोन टेपिंग मामले में रेखा नायर बयान देने EOW दफ्तर पहुंची…

Back to top button
close