
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में अभियुक्त बनाए गए मंतूराम पवार आज पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे। उन्हें आज यहां वाईस सैंपल के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था। लेकिन मंतूूराम ने वाईस सैंपल देने से इंकार कर दिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमने न्यायालय और एसआईटी का सम्मान किया है। जब-जब बुलाए हैं हम पहुंचे हैं। वाईस सैंपल हमने नहीं दिया। इसके लिए अधिकारियों ने भी कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एसआईटी ही गलत बना है।
इनके पास कोई आधार नहीं है। कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। 6 माह में भूपेश बघेल की सरकार ने एसआईटी पर एसआईटी गठित कर बदला की भावना से किया है। मुझे प्रताडि़त करने का काम कर रही है। कांग्रेस सरकार की नियत ठीक नहीं है। सरकार मंतूराम पवार के जनाधार को प्रभावित करने के लिए काम कर रही है।
यह भी देखें :