छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा प्रवक्ता ने फोटोशॉप का किया दुरूपयोग…आदिवासी नेता कवासी लखमा का किया अपमान…सोशल मीडिया के जरिये भाजपा का आदिवासी विरोधी चरित्र हुआ बेनकाब…बीजेपी ने लोकतंत्र के अधिकार का किया हनन…लोकतंत्र के मर्यादाओं को भी किया तार-तार-अमरजीत चावला

महासमुंद। भाजपा प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया में आदिवासी मंत्री कवासी लखमा के छायाचित्र को एडिट कर वायरल किया गया। जिसको लेकर प्रदेश में जमकर बवाल मचा हुआ हैं।

वहीं इस मामले की कड़ी निंदा करते प्रदेश कांग्रेस सचिव अमरजीत चावला ने कहा की लोकप्रिय वरिष्ठ आदिवासी नेता और महासमुन्द जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का अपमान भाजपा के नेता सड़क से लेकर सदन तक लगातार करते आ रहे हैं और उनका उपहास उड़ाने का प्रयास करते रहते हैं।

वहीं भाजपा प्रवक्ता ने फोटोशाप का इस्तेमाल कर आदिवासी नेता कवासी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है जो कि सिर्फ नेता का ही नही बल्कि पूरे आदिवासी समाज और सम्पूर्ण बस्तर का भी अपमान है।



भाजपा प्रवक्ता ने फोटोशाप के जरिये आदिवासियों की छवि को शराब पीने वाला बनाने की साजिश की ही है साथ ही हिन्दु धर्म के रीति रिवाजो का भी अपमान किया है। सोशल मीडिया में डाली पोस्ट के जरिये भाजपा का आदिवासी विरोधी चरित्र बेनकाब हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने फोटोशाप का दुरूपयोग कर आदिवासी नेता की छवि धूमिल करने की साजिश कर भाजपा ने खुद अपनी जड़ खोदने का काम किया है जिसका अंत बस्तर से भाजपा की समाप्ति के साथ होगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि आरएसएस और भाजपा का वास्तविक चरित्र यही है जो सोशल मीडिया में हमेशा दिखता है जब आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के फोटोशाप के जरिये अपमानित एवं उनका चरित्र हनन करते है।


WP-GROUP

बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आदिवासी नेता और मंत्री कवासी लखमा के छायाचित्र को एडिट कर करवाचौथ के पुण्य पर्व पर सोशल मीडिया में शेयर कर कवासी लखमा का अपमान तो किया ही है साथ ही पति की दीर्घायु एवं उन्नति के लिये करवाचौथ का व्रत रखने वाले बहनों का भी उपहास उड़ाया है।

आगे चावला ने कहा कि राजनीति में विरोध लोकतंत्र का दिया हुआ अधिकार है लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र के अधिकार का हनन करते हुए अपने कुटिल ओछी घृणित सोच को प्रचारित प्रसारित करने के लिए लोकतंत्र के मर्यादाओं को भी तार-तार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने वही किया है जो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें सिखाया पढ़ाया है।

यह भी देखें : 

दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कांग्रेस सचिव पप्पू बंजारे ने कहा…सावरकर का आजादी के आंदोलन में किसी प्रकार का भागीदारी नहीं…कपूर आयोग ने गांधी की हत्या का मुख्य षडयंत्रकारी होने का दिया था पुख्ता सबूत…

 

Back to top button
close