छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेत घाट पर आधी रात प्रशासन का छापा… 2 हाइवा और एक पोकलेन जब्त…

महासमुंद। सिरपुर महानदी से रात मेें रेत का अवैध परिवहन व उत्खनन की शिकायत पर शनिवार देर रात जिला प्रशासन, खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सिरपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान टीम ने केडियाडीह के पास एक पोकलेन व अन्य स्थानों से 2 हाइवा जब्त की। टीम की लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं के होश उड़ गए हैं।जिला खनिज अधिकारी अजय रंजन दास ने बताया कि नदी में दो हाइवा जब्त किया गया है इसमें एक हाइवा रेत से भरी और एक खाली मिली है। इसके लिए अलावा केडिय़ाडीह में एक पोकलेन जब्त की गई है।

जिसे पंचायत के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर 3 अलग-अलग स्थानों में कार्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि रेत अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।





WP-GROUP

बम्हनी-चिंगरौद रेत घाट में कार्रवाई कर 14 वाहनों को जब्त किया था। इसके बाद टीम ने बिरकोनी मंदिर के आसपास डंप किए 120 हाइवा रेत जब्त किया था। इसी प्रकार ग्राम मचेवा मेें भी अवैध रूप से रेत डंप पर भी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, जिला खनिज अधिकारी और पुलिस विभाग की टीम मौके पर उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की तबीयत बिगड़ी…मिलने अस्पताल पहुंचे…आज के सभी कार्यक्रम रद्द…

Back to top button
close