छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवानों ने बांटे ग्रामीणों को सामान…किया कोरोना से बचने ग्रामीणों को जागरूक…

दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ 195 वाहिनी ने सिविक एक्शन का आयोजन कर ग्रामीणों को जरूरत के सामन बांटे। साथ ही कोरोना वायरस के कैसे बचा जा सकता है जागरूक किया। इससे पहले भी वाहिनी द्वारा तीन स्थानों पर सिविक एक्शन का आयोजन किया गया था।

सीआरपीएफ 195 वाहिनी के कमांडेंट के नेतृत्व में पुसपाल कैंप द्वारा ग्राम गोटिया के पास सिविक एक्शन का आयोजन कर ग्राम गोटिया, कच्चेनार, पावल, हितामेटा एवम बोदली के लगभग 200 ग्रामीणों एवं बच्चों को विश्वव्यापी कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें मास्क, साबुन, हैंड सैनिटाइजर, हैंड वॉश, मल्टीविटामिन टैबलेट्स, खाने का सामान वितरित किया गया।

इस आयोजन में यह खास ख्याल रखा है कि भीड़ भी एक स्थान पर ज्यादा एकत्रित ना हो सके। इसके लिए ग्रामीणों को उचित दूरी पर बिठाया गया तथा मास्क वितरण के बाद हैंड सेनिटाइज किया गया।

Back to top button