
रायपुर। गाड़ी का सौदा करने के नाम से तीन लाख रुपए लेकर घर से निकले एक कारोबारी की हत्या हो गई है। कबाड़ कारोबारी सोमवार शाम को करीब सात बजे घर से पैसा लेकर टाटीबंध के लिए निकला था और उसके बाद से घर नहीं लौटा।
बुधवार को सुबह उसकी खून से लथपथ लाश मिली। इस मामले में यूपी के रहने वाले एक युवक को प्रमुख संदिग्ध माना जा रहा है हालांकि पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसी सूचना है कि मामले का खुलासा होने का डर होने की वजह से वह फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाला मो. सिराज अपनी दोपहिया से पैसा लेकर टाटीबंध के लिए निकला था। उस वक्त तक सब कुछ ठीक था उन्होंने अपने साथियों और घरवालों को बताया था कि वे गाड़ी का सौदा करने जा रहे हैं।
उनके जाने के बाद जब देर रात तक वे नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। यहां-वहां पता करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर कारोबारी दोस्त और घरवालों ने मौदहपारा थाना में सूचना दी।
मामले की छानबीन में एक व्यक्ति का नाम सामने आया, जिसने मो. सिराज को सौदे के लिए बुलाया था। पुलिस ने उससे फोन करके केस के बारे में पूछा तो उसने अनिभिज्ञता जारी की। संदिग्ध को सामान्य पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन उसने दो लोगों के नाम बताए, जिनका इससे संबंध हो सकता था।
पुलिस ने उन्हें टारगेट किया, लेकिन दो संदिग्धों के पास उन्हें कुछ नहीं मिला। बुधवार सुबह तेंदुआ गांव के पास एक लाश की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद जानकारी मौदहापारा थाना तक पहुंची। सूचना के आधार पर मो. सिराज के घरवाले शिनाख्त के लिए पहुंचे तो वह लाश सिराज की ही निकली।
इस मामले में यूपी का रहने वाला एक युवक संदिग्ध है उसने ही फोन करके सिराज को बुलाया था। ऐेसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि जो युवक फरार है वहीं इस केस में मास्टर माइंड हो सकता है, क्योंकि बुधवार सुबह से ही वह फरार बताया जा रहा है।
पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर सिराज तेंदुआ गांव कैसे पहुंचा और उसके पास रखे तीन लाख रुपए कहां है। पुलिस को लाश के पास एक हथौड़ी भी मिली है, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि हो सकता है इसी से हत्या की गई हो।
यह भी देखें : राजधानी में छात्रा से गैंगरेप…दो युवक गिरफ्तार…