ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

सामने आया ‘कंडोम घोटाला’… 11 कंपनियों ने मिलकर लगाया ऐसा चूना कि…

नई दिल्ली। देश की 11 कंडोम निर्माता कंपनियों ने आपस में मिलीभगत कर 2010-14 तक सरकार को चूना लगाते हुए कंडोम घोटाले को अंजाम दिया है। इन कंपनियों की ये करतूत कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की जांच में पकड़ी गई।

बताया जा रहा है कि सरकारी कंपनी एचएलल लाइफकेयर, टीटीके प्रोटेक्टिव डिवाइसेज लिमिटेड और अन्य कंडोम निर्माता कंपनियों के खिलाफ जल्द ही कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीआईआई) कार्रवाई कर सकता है।



सीआईआई की जांच में पाया गया कि इन कंपनियों ने गोलबंदी कर 2010 से 2014 के बीच कंडोम आपूर्ति के लिए सरकार से ठेका हासिल किया और जरूरत से ज्यादा कीमत वसूली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बोली में हेराफेरी करने का मामला है। सीसीआई की महानिदेशक स्तर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और ऑपरेशनल हेड आपस में संवाद कर कीमत पहले से तय कर लिया था।
WP-GROUP

इन 11 कंपनियों ने मिलकर कंडोम खरीदने के सरकारी टेंडर में गैर प्रतिस्पर्धी बोली लगाई। इन कंपनियों ने मिलकर गोलबंदी कर कंडोम आपूर्ति के लिए ज्यादा कीमत वसूली और ज्यादातर सबसे कम रकम की बोली में प्रति बॉक्स 50 पैसे का भी अंतर नहीं था।

यह भी देखें : 

World Cup: आज अफगानिस्तान के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतर सकता है भारत…हो सकते हैं कुछ अहम बदलाव…

Back to top button
close