
अम्बिकापुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. और इस भिड़ंत की वजह बैनर-पोस्टर को बताया जा रहा है. फिलहाल अम्बिकापुर के कांग्रेस कार्यालय में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
जानकारी के अनुसार आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय का अम्बिकापुर आगमन पर होना है. लेकिन इसी बीच बैनर पोस्टर को लेकर विवाद हो गया. और टीएस सिंहदेव समर्थक और अमरजीत समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. एक-दूसरे के बैनर पोस्टर फाड़े गए.
राजीव भवन में हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पहुंचे.