Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुर

रायगढ़ की अर्चना बनीं मिसेस एशिया 2023 की सेकंड रनरअप…

रायगढ़। दिल्ली में आयोजित मिसेस एशिया मॉडलिंग स्पर्धा 2023 में पूरे देश की महिलाएं शामिल होनें आई थीं। जिसमें रायगढ़ की अर्चना बशीर जो कि रायगढ़ मेडिकल कालेज में नर्सिंग आफिसर के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने सेकेंण्ड रनरअप का अवार्ड अपने नाम हासिल किया।

उनकी यह सफलता न केवल रायगढ़ के लिये बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के गौरव का विषय है। इतने बड़े आयोजन में हिस्सा लेना और यह मुकाम हासिल करना कोई आसान बात नही है, परंतु अर्चना बांशिर ने अपनी प्रतिभा के जरिये यह स्थान हासिल कर सभी को चकित कर दिया है।

घर का काम और उसके बाद के साथ-साथ फैशन शो जैसे बड़े आयोजन में सफलता अर्जित करना उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

 

दिल्ली में हो रहे इस बड़े आयोजन में पूरे देश से सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया था, उन सभी लोगो से आगे निकल कर सेकंड रनरअप का अवार्ड जीतना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है, जिसको अपनी कड़ी मेहनत से और टैलेंट के जरिए हासिल किया है। जिससे पूरा रायगढ़ ही नहिं अपितु पूरा छत्तीसगढ़ का नाम राजधानी में हुआ।

Back to top button
close