
रायपुर। 21 जून अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग सम्पूर्ण व्यतित्व विकास है।
योग भारत की प्राचीन गौरवशाली परंपराओं का हिस्सा है। योग का महत्व आदिकाल से ही देखने को मिलता है। अध्यात्म से लेकर स्वास्थ्य में योग का बड़ा महत्व है। श्रीमद गीता में लिखा है योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुचने सीधा मार्ग है।
हमारे आराध्य ऋषि मुनियो की तप तपश्या का आधार भी योग की प्रेरणा देता है। योग स्वास्थ्य को निरोगी रखने एक मात्र सरल,सहज उपाय है।
यह भी देखें :